कोल इंडिया के महाप्रबंधक सेफ्टी ने किया जामपाली खान का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने को दिया दिशानिर्देश

रायगढ़ । जामपाली खुली खदान का सोमवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक सेफ्टी ई कार्तिकेयन के नेतृत्व में सीआईएल के वरिष्ठ प्रबंधक उत्खनन तरूण शील ने तो निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में उनके साथ रायगढ़ क्षेत्र के महाप्रबंधक संचालन के सी सुरेन्द्र नाथ, जामपाली के उपक्षेत्रीय प्रबंधक सह जीएम एल बी देवांगन, क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी जेड सैलो, खदान के प्रभारी खान प्रबंधक दिनेश कुमार अहिरवार, जामपाली के कामगार निरीक्षक खनन मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य शामिल थे। कोल इंडिया के महाप्रबंधक सेफ्टी ई कार्तिकेयन के नेतृत्व में निरीक्षण में जामपाली ओसीएम पहुंचे सीआईएल के दो प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों का उक्षेप्र सह जीएम एल बी देवांगन ने स्वागत किया तत्पश्चात जामपाली खुली खदान का मानचित्र दिखा कर सुरक्षा एवं उत्पादन के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा कर अधिकारीयों को अवगत कराया। बैठक के उपरांत कोल इंडिया के महाप्रबंधक सेफ्टी ई कार्तिकेयन एवं वरिष्ठ प्रबंधक उत्खनन तरुण शील ने जामपाली ओसीएम का विधिवत निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए और अधिक से अधिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत एवं सुदृढ़ करने का दिशानिर्देश दिया। मौके पर जामपाली के कामगार निरीक्षक खनन सह सिक्युरिटी इंचार्ज मुकेश कुमार मंडल, वरिष्ठ सर्वेक्षक एम आर खान, खान सुरक्षा विभाग के माइनिंग सुपरवाइजर रविकांत मनहर, एन महतो, एमआईएल कम्पनी के नितिन वर्षाणी,लक्ष्मन पटेल ही उपस्थित थे।