धरमजयगढ़ जनपद पंचायत में राशन और आवास मामले को लेकर हुई बैठक

धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में पिछले कई सालों से प्रधानमंत्री आवास और राशन मामले में भारी अनियमितता देखी गई है। आवास के मामले अगर देखा जाए तब कई हितग्राहियों के मकान आधे अधूरे बन लटके पड़े हैं, वही कितने हितग्राहियों के पैसे तो निकल गए पर कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका है। अब तक इन सभी मामलों में पूर्ण में अधिकारीयों की अनदेखी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है, वही जबसे धरमजयगढ़ में एसडीएम धनराज मरकाम, जनपद सीईओ मदन लाल साहू ने प्रभार संभाला है तबसे इन सभी मामलों में अच्छी प्रगति देखने को मिली है।

इसी कड़ी में आवास,राशन और अन्य मुद्दों को लेकर आज मीटिंग का आयोजन हुआ था जिसमें धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम, जनपद पंचायत सीईओ मदन लाल साहू, प्रोग्राम ऑफिसर अंशुमन बेहरा, खाद्य अधिकारी सुधा चौहान मौजूद थी। वही मीटिंग में सभी ग्राम पंचायत के सचिव एवं राशन दुकान संचालकों को बुलाया गया था जिन्हे कड़ी हिदायत दी गई है। जिसमें कड़े शब्दों में अधिकारीयों द्वारा कह दिया गया है कि जितने भी ग्राम पंचायत के सचिव है वह अपने ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के कार्यों पर कड़ाई से ध्यान दे और जितने भी आवास प्रारम्भ नहीं हो सके है उन्हें तत्काल प्रारम्भ करवाए और जो आवास प्रारम्भ हो चुके हैं उसे एक हफ्ते के भीतर ढलाई करवाए।

वही राशन दुकान संचालकों को सभी का केवायसी करवाने को कहा गया है साथ ही मीटिंग में पेंशन हितग्राहियों का आधार लिंक करवाने,आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने,सचिवों को अपार आईडी के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनाने एवं अन्य मुद्दों पर कड़ी हिदायत दी गई और जल्द ही कार्य पूर्ण करने को कहा गया ।