Latest News
15 लीटर कच्ची शराब पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर की कार्यवाही

धरमजयगढ़ :- थाना धरमजयगढ़ में शपुलिस अधीक्षक महोदय दिव्यांग पटेल के द्वारा अभियान कार्यवाही के तहत आबकारी अधिनियम के तहत करने हेतु आदेशित गया एवं SDOP धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर लगातार थाना धर्मजयगढ़ क्षेत्र में आबकारी की कार्यवाही की जा रही थी इसी दिशा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कुकड़ी कोरो सितारा की संतोषी बाई खूंटे पति स्वर्गीय संपत खूंटे के द्वारा लगातार शराब बनाकर बिक्री किया जा रहा था है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है एवं आचार संहिता के मद्देनजर लगातार अवैध गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा था के तारतम्य में लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी से बना हुआ कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग ₹ 3000 को गवाहों के समक्ष जप्त कर 34 (2)59 का की कार्यवाही की गई उक्त महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
