आखिर कौन धरमजयगढ़ नगरपंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर करेगा राज…..?

बीजेपी का वर्षों से कर्मठ कार्यकर्ता अनिल सरकार या फिर कांग्रेस से जोगी कांग्रेस तक सफर कर फिर कांग्रेस में घर वापसी करने वाला जमीनी कार्यकर्ता राजीव अग्रवाल
धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ नगर में अध्यक्ष की कुर्सी पर किस पार्टी का कब्जा आगामी 5 वर्षों के लिए रहेगा चौक-चौराहों में चर्चा का विषय बना हुआ है वर्तमान नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष सीट सामान्य होने से चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों में अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की मानो होड़ सी लग गई थी, जिसके बाद दोनों पार्टियों के हाईकमान ने अपना उम्मीदवार उतारा है, वही एक ओर दमदार निर्दलीय प्रत्याशी की एंट्री बीजेपी या कांग्रेस का समीकरण को बिगाड़कर ना रख दे यह भी एक सस्पेंस बना हुआ है।
कौन है बीजेपी से अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल सरकार
भारतीय जनता पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता है अनिल सरकार जो कि एकदम शांत स्वभाव के स्वच्छ व्यक्ति है बीजेपी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं में उनकी अच्छी पकड़ है, साथ ही मिलनसार व्यक्ति है, अनिल सरकार सुलझे हुए व्यक्ति है बात कम करते है पर नगर की और राजनीतिक जानकारी पूरी रखते है। नगर पंचायत अध्यक्ष का सामान्य सीट होने पर बंग समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी द्वारा अनिल सरकार को बीजेपी से प्रत्याशी बनाने के लिए मांग किया गया था। जिसपर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा विचार विमर्श कर अनिल सरकार के नाम पर मोहर लगाई गई जिसके बाद सोमवार को रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया द्वारा कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते है अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल सरकार सहित 15 पार्षदों प्रत्याशियों का नामांकन दर्ज कराया।

आखिर कौन है कांग्रेस प्रत्याशी राजीव अग्रवाल
राजीव अग्रवाल नाम ही काफी है जिसे नगरपंचायत क्षेत्र के सभी महौले के लोग उन्हें जानते है जो की कांग्रेस का जमीनी कार्यकर्ता है इनकी टीम वर्क अच्छी है।
आपको बतादे कि राजीव अग्रवाल को 2014-2015 में कांग्रेस पार्टी से नगरपंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया था जिसके बाद किन्हीं कारणों से रातों रात राजीव अग्रवाल का नाम अध्यक्ष प्रत्याशी से बदलकर संजय अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया जिस वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद धरमजयगढ़ नगरपंचायत क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में काफी उतार चढ़ाव आए । राजीव अग्रवाल और उनके युवा समर्थकों द्वारा बाद में जनता जोगी कांग्रेस का दामन थामा गया जिसके बाद फिर राजीव अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा नाराजगी छोड़ घर वापसी करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
राजीव अग्रवाल की कांग्रेस पार्टी के प्रति लगन और निस्वार्थ निष्ठा को देखते हुए फिर एक बार धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा नगरपंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है जो की आज कांग्रेस पार्टी के ओर से अपना नामांकन दर्ज करेंगे। अब देखना है कि राजीव अग्रवाल और उनकी टीम नगर की जनता के दिलों में अपना जगह बना पाने में कामयाब होगे कि नहीं।

धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी और कांग्रेस दोनों बड़ी राजनैतिक पार्टियों के लिए चुनौतियों से भरा हुआ है, कही ना कही दोनों पार्टियों में अंदरूनी नाराजगी नजर आ रही है जो भी पार्टी अपनी संगठन को एकजुट कर जल्द से जल्द मजबूत करते हुए जनता तक पहुंचेगा वही पार्टी धरमजयगढ़ नगरपंचायत की कुर्सी पर बैठेगा ।