Latest News

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25प्रेक्षक श्री के.डी.कुंजाम पहुंचे रायगढ़कलेक्टोरेट पहुंचकर नाम निर्देशन कार्य का लिया जायजा*

IMG 20250128 WA0026

*रायगढ़,:-28 जनवरी 2025/ जिले के नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री के.डी.कुंजाम (आईएएस) आज जिला मुख्यालय रायगढ़ पहुंचे। सामान्य प्रेक्षक श्री के.डी.कुंजाम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नाम निर्देशन प्रक्रिया के अंतिम दिवस कलेक्टोरेट पहुंचकर नाम निर्देशन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न कक्ष में महापौर एवं पार्षद पद हेतु लिए जा रहे नाम निर्देशन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी ली। अभ्यर्थियों ने बताया कि यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नाम निर्देशन कार्य को सावधानी पूर्वक करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री समीर बड़ा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए प्रेक्षण कार्य हेतु रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत के लिए सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व श्री के.डी.कुंजाम (आईएएस 2009) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

IMG 20250128 WA0027

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button