Latest News

अवैध शराब के खिलाफ जूटमिल, तमनार और पुसौर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, तीन मामलों में 05 आरोपी गिरफ्तार, 02 बाइक और अवैध शराब जप्त

IMG 20250127 WA0074

● ** *रायगढ़:-, 27 जनवरी* । 26 जनवरी के शुष्क दिवस के मद्देनज़र अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में 25 जनवरी को जूटमिल, पुसौर और तमनार थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की गई। तीन अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब और वाहनों को जप्त किया गया। *जूटमिल थाना क्षेत्र में* निरीक्षक मोहन भारद्वाज की टीम ने ग्राम बड़माल के रेंगालपाली चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। आरोपी जगन्नाथ प्रधान (25) निवासी ग्राम लारा थाना पुसौर और आरोपी दिनबंधु परिडा (54),निवासी थाना ओडगांव, जिला नयागढ़ ओड़िसा हॉल ग्राम लारा के निवासी हैं। आरोपियों के बैग से 01 अंग्रेजी शराब की बोतल और 06 पाव उड़ीसा राज्य की सीलबंद शराब और 06 नग बीयर की बोतल मिला, कुल शराब मात्रा 5.730 वल्क लीटर किमती 3070/रु. एवं उक्त शराब को परिवहन के उपयोग मे लाई जाने वाली मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स रंग ग्रे ब्लैक कमांक ओडी-25-एल-8841 को गवाहो के समक्ष जप्ती किया गया । *तमनार थाना क्षेत्र में* सहायक उपनिरीक्षक सुरूति लाल सिदार और प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया के नेतृत्व में पुलिस ने लमडांड मेन रोड पर नाकेबंदी कर शराब तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपी 01. कार्तिक राम बंजारा पिता S/O स्व शहनी राम बंजारा उम्र 55 सा लमडांड (खुरुसलेंगा) थाना तमनार 02.तेजराम सिदार ऊर्फ पुजेरी S/O स्व नकुल सिदार उम्र 59 वर्ष सा गौरबहरी थाना तमनार के पास से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल जप्त की गई। दोनों आरोपियों पर धारा 34(2) और 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह, *पुसौर थाना क्षेत्र में* निरीक्षक नाशीर खान के नेतृत्व में पुसौर पुलिस के साथ विशेष टीम ने साझा कार्रवाई पर उड़ीसा से शराब परिवहन करने वाले साधुराम सागर (46) को पकड़ा। आरोपी के पास से 70 पाउच (12.600 बल्क लीटर) महुआ शराब बरामद की गई। यह शराब ओडिशा की “मयूर छाप” वाली थी। पुलिस ने संबंधित थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया। तीनों मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी चोट दी है। जिले में अवैध शराब पर अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button