Latest News
गांव के जनता की निस्वार्थ सेवा करने वाले नवयुवक को ग्रामीणों ने बनाया सरपंच प्रत्याशी


जनपद पंचायत क्षेत्र धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत दुर्गापुर से इस चुनाव ग्रामीणों ने एक नवयुवक को सरपंच प्रत्याशी बनाया है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक भगीरथी राठिया शुरू से ही गांव के लोगों का भलाई का कार्य करता है और घर से ही जनपद के सारे कार्य करवा रहा था। इसके अलावा ज़ब ज़ब जरूरत पड़ी तब वह ग्रामीणों के कार्य के लिए जनपद तक जाकर उनकी सहायता करता था। यही सब गुणों के कारण ग्रामीणों ने सर्वसहमति से युवक भगीरथी राठिया को उम्मीदवार बनाया है वही युवक का कहना है की मै सरपंच का चुनाव लड़ने के बारे में कभी नहीं सोचा था। गांव वालों द्वारा मुझे चुनाव लड़ने को कहा गया ऐसे में मै सिर्फ गांव वालों के कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं अगर मै जीतता हूं तब गांव वाले जैसे कहेँगे वैसा ही कार्य करूंगा और 5 साल विकास को प्राथमिकता दूंगा।