Latest News
स्कॉर्पियो वाहन ने पहले मारी बाईक सवार को टक्कर उसके बाद तोड़ी बिजली की पोल


धरमजयगढ़ :- शाहपुर तरफ से आ रही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी12 बीबी 91150 ने धरमजयगढ़ कालोनी अम्बेटिकरा गेट के पास मारी बाईक चालक को टक्कर, वही थोड़े दूर जाकर तोड़ी बिजली पोल।टक्कर के बाद आस पास के लोगों द्वारा घायल को तत्काल डॉयल 112 की मदद प्राथमिक उपचार के लिए धरमजयगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

आपको बतादे की घटना के बाद तत्काल बिजली विभाग द्वारा धरमजयगढ़ कॉलोनी पहुंचकर नया बिजली पोल लगाया गया जिससे नगरवासियों को बिजली की परेशानी न हो वही वाहन चालक को डॉयल 112 की टीम अपने साथ ले गई।

अब देखना है कि शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले स्कॉर्पियो वाहन चालक पर बिजली विभाग द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है।