Latest News

एनएच पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का हाईवे के वाहन चालकों ने उठाया भरपूर लाभ

रायगढ़ में सड़क सुरक्षा की पहल: स्वास्थ्य शिविर और यातायात जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

IMG 20250123 WA0042
रायगढ़ :-  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रायगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता को लेकर एक विशेष पहल की गई। एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम तथा ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में रायगढ़ यातायात पुलिस ने ग्राम जोरापाली स्थित एनएच-49 पर वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग रायगढ़, प्रतिष्ठित संस्थाएं ओ.पी. फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, सिद्धेश्वर हॉस्पिटल, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर, टाइटन वन प्लस एवं एनएसएस के वालंटियर्स ने सहयोग प्रदान किया।
       शिविर का मुख्य उद्देश्य भारी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित करना था। शिविर में 374 से अधिक वाहन चालकों ने भाग लिया। इस दौरान चालकों को स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, और यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
IMG 20250123 WA0045

सभी वाहन चालकों का ब्लड प्रेशर, सामान्य स्वास्थ्य और नेत्र जांच की गई। जिन चालकों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई, उन्हें रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। परीक्षण के बाद, जरूरतमंद चालकों को दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श दिए गए।

IMG 20250123 WA0043


एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह और टीआई अनुरंजन लकड़ा ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सतर्कता बरतने के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
इस आयोजन ने न केवल वाहन चालकों को उनके स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण का लाभ प्रदान किया, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व से भी अवगत कराया। यह पहल रायगढ़ जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में विशेष प्रयास है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान ऐसे आयोजनों का उद्देश्य सभी नागरिकों को सड़क पर जिम्मेदारी और सतर्कता से वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button