Latest News

ग्राम पंचायत क्रिधा से श्रवण कुमार राठिया लड़ेंगे सरपंच चुनाव, युवाओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह

IMG 20250209 WA0002

रायगढ़- धरमजयगढ़ :- ग्राम पंचायत क्रिधा की योग्य श्रवण कुमार राठिया अपनी गाँव की समस्या की निदान हेतु लड़ रहे है चुनाव….जनता की आशीर्वाद रही तो गाँव के विकास करने की अनेको वायदे 1.नेवारीडांड में घर घर तक सी सी रोड, 2. अटल चौक के पास यात्री प्रत्यीछालय, 3.बेचूमुड़ा, समगड़ा, लोटा मोहल्ले में सड़क बिजली, पानी की सुविधा, हर वार्ड में मंच निर्माण, तालाब निर्माण, छुहीपहाड़ में हर मोहल्ले में सी सी रोड का निर्माण जैसे अनेकों कार्य करने का संकल्प लिय है और चुनावी मैदान में उतर गय है जनता विस्वास करती है तो क्रिधा गाँव में विकास की गंगा बहने की तयारी लिए हुए सरपंच पद में गाँव की जनता श्रवण राठिया को देखनी चाहती है ग्राम क्रिधा मे चुनाव की गर्माहट बढ़ती जा रही है सभी चौक चौराहो मे राजनैतिक चर्चा तेज हो चुकी है। अवगत कराना चाहता हूं ग्राम क्रिधा की, जमीनी स्तर के कार्यकर्ता श्रवण राठिया राठिया ने ग्राम सरपंच पद के लिए उम्मीदवार है,जो सरल स्वाभाव के व्यक्ति हैं ,वे लोगो के बिच अपने तन मन धन समर्पित करने को हमेशा तैयार खड़े रहते हैँ सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते है। जिसके कारण लोग उन्हे जनसेवक के रूप में देखते व पसंद करते हैं । इनका विचार है कि मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, नल जल, सड़क पानी के लिए उपल्ब्ध कराने में कसर नहीं छोड़े,,, और आगे गाँव में विकास की गंगा बहाने के ईरादे से सरपंच पद के लिए ये एक मेहनतकस ग्रामीणों के नेतृत्व करने में सक्षम योग्य प्रत्यासी माने जा रहे है । आगे इस उम्मीद से श्रवण कुमार राठिया अपनी कमर कस लीं हैं और जानता कि आशीर्वाद रहेगी इसी उम्मीद से खरी उतरे हैं,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button