Latest News

बचरवार पंचायत में सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण कार्य का मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने भूमिपूजन किया

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक लोगों के चाहते एवं लोगों के मसीहा कहे जाने वाले प्रणव कुमार मरपच्ची ने ग्राम पंचायत बचरवार में सी.सी. रोड एवं पुलिया निर्माण कार्य का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और भारी संख्या में ग्रामीणजन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

IMG 20250329 WA0064

विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने अपने संबोधन में कहा कि सी.सी. रोड एवं पुलिया के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी तथा गाँव की सड़कों की स्थिति में व्यापक सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं और भविष्य में भी विकास कार्यों को गति देने का प्रयास जारी रहेगा।

IMG 20250329 WA0065

ग्राम पंचायत बचरवार के नागरिकों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की कि इस निर्माण कार्य से उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा। ग्रामीणों ने कहा कि सी.सी. रोड और पुलिया के निर्माण से बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी।

इस भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा के अनेक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विधायक जी के प्रयासों की सराहना की।

ग्रामवासियों ने विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी और आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, अन्य पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय नेता भी उपस्थित रहे।

मरवाही क्षेत्र में विधायक द्वारा कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से जनता में खुशी की लहर है और लोग आशान्वित हैं कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के विकास कार्य जारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button