Latest News

छाल क्षेत्र के ग्रामीणों ने सर्व आदिवासी समाज से महेंद्र सिदार को जीताने की जिम्मेदारी ली।

धरमजयगढ़ :- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से डीडीसी प्रत्याशी महेंद्र सिदार का क्षेत्र के जरूरतमंद समस्या का मुद्दा लगातार सोशल मीडिया में वीडियो के माध्यम से वायरल हो रहा है, जिससे ग्रामीण अत्यधिक प्रभावित हो रहे है।

IMG 20250214 WA0016

अभी हॉल हि में एक वीडियो जिसमें हाटी से जामपाली,कीदा कच्ची मार्ग का वायरल हो रहा है जिसमें महेंद्र सिदार द्वारा बोला गया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आते है और बोलते है क्या चाहिए आपको पर जिस कच्ची और घटिया मार्ग से उनके गांव आते है उस मार्ग को बनाने की कोई पहल नहीं करते। यही सब सही बातों से अब लोगो के मन में महेंद्र सिदार के प्रति झुकाव बढ़ते जा रहा है।

लगातार गांव गांव में डीडीसी प्रत्याशी महेंद्र सिदार चुनाव चिन्ह दो पत्तियां 🌱के पक्ष में वोट डालने के लिए ग्रामीण भी मन बनाकर बैठे हुए है और खुद अपने परिचित लोगों को भी दो पत्तियां छाप में वोट देने की अपील कर रहे है।

महेंद्र सिदार को डीडीसी चुनाव में बहुमत वोटो से जीताने की जिम्मेदारी अब समाज ने ले ली है अब देखना है कि सर्व आदिवासी समाज का यथक प्रयास कितने ज्यादा मतों से जीत दिलाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button