Latest News
क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर बी डी सी प्रत्याशी रामचंद्र विस्वास ग्रामीणों के साथ पहुँचे विधुत विभाग


धरमजयगढ़ क्षेत्र में पिछले कई महिनो से लोव वोल्टेज व बिजली कटाओती को लेकर ग्रामीण परेशान है वंही अब लोव बोलटेज की समस्या इतनी अधिक बड़ गईं है की किसानो का फ़सल पानी की अभाव में मर रहा है जिस कारण आय दिन बिजली विभाग के चककर लगाने को मजबूर हो रहे है,किसानो की समस्या को देखते हुए आज बायसी कालोनी क्षेत्र 11 बीडीसी प्रत्याशी रामचंद्र विश्वास ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग धरमजयगढ़ पहुँचे और किसानो की समस्यायों से अधिकारी को अवगत कराया