Latest News

भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, देशी, अंग्रेजी शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर महुआ पास का किया नष्टीकरण

1000005720

28 फरवरी, रायगढ़। कल भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम गुढकुर्री और बिलासपुर में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में महुआ शराब और अंग्रेजी शराब जब्त की।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बिलासपुर में संतोषी चौहान (35) के घर पर दबिश दी गई, जहां उसकी बाड़ी में छिपाकर रखी गई 22 पाव आई कान अंग्रेजी शराब और 4 पाव रॉयल लेजेंड अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कुल 4.680 लीटर शराब की कीमत 3,540 रुपये आंकी गई है।

वहीं, ग्राम गुढकुर्री में फूलसाय राठिया (51) के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 2,000 रुपये है। आरोपी अपने बाड़ी में अवैध शराब बिक्री के लिए भंडारित किए हुए था।

1000005716

इसके अलावा, ग्राम बिलासपुर में लक्ष्मीन सवरा (61) के घर छापा मारकर 7 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 700 रुपये बताई जा रही है।

इसी प्रकार, गुढकुर्री में ही पुरन यादव (20) को पुलिस ने शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। दोनों महिला और पुरुष पर थाना भूपदेवपुर में आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की गई है । वहीं संयुक्त टीम ने गांव आसपास छापेमारी कर जंगल में अवैध शराब बनाने रखे महुआ लहान का मौके पर नष्टीकरण किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव, आबकारी उप निरीक्षक रागिनी नायक, जितेश नायक, अंकित अग्रवाल, कुशल पटेल, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, सत्यम पटेल, जगमोहन ओग्रे, बोधराम सिदार, महिला आरक्षक गौरी सिदार सहित आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल रहे।

भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button