Latest News

देखिए धरमजयगढ़ क्षेत्र में डीजल चोरी का लाइव वीडियो

धरमजयगढ़ :- रायगढ़ जिला में इन दिनों मुख्य मार्ग किनारे वाहनों से डीजल चोर गिरोह काफी सक्रिय है ।

आपको बतादे की बीती रात करीब 2 बजे घरघोड़ा से धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग किनारे गेरसा पेट्रोल पंप से महज 200 मीटर आगे घाटी के पास सरिया लोड वाहन क्रमांक सीजी04 पीई 8615 से अज्ञात न्यू बोलेरो डीजल चोर गिरोह द्वारा डीजल चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा था जिसका वीडियो बनाए जाने के बाद भी आप देख सकते है वीडियो में कि किस तरह इन डीजल चोरों के इतने ज्यादा हौसले बुलंद है कि वे आराम से अपने डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिए।

वही डीजल चोर धरमजयगढ़ की तरफ भाग गए जो कि आमापाली बिजली ऑफिस के पास से गाड़ी वापस घुमाकर बेफिक्र होकर दुबारा उसी ट्रेलर वाहन के पास जाकर एकबार फिर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद वे चोर घरघोड़ा की तरफ भाग गए जिससे लगता है कि चोर गिरोह घरघोड़ा माइंस क्षेत्र के हो सकते है। वही वीडियो को अगर जूम करके देखा जाए तो एक पगड़ी वाला लड़का जो डीजल भरा नीला जरकेन पकड़ा है वो सर में पगड़ी लगाया हुआ है वही बगल में खड़ा लड़का का चेहरा दिख रहा है । अगर इनके हुलिया की पहचान किया जाए तो ये आसानी से पकड़ में आ सकते है ।

Niraj Biswas

नीरज विश्वास, सीजी चौपाल न्यूज़ . पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . 8818972003

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button