राम चंद्र बिस्वास का जोरदार प्रचार-प्रसार दर्रीडीह में


धरमजयगढ़ जनपद पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 11 बायसी कॉलोनी से टिकट लेकर राम चंद्र विश्वास चुनाव लड़ रहे हैं और घर घर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जबसे चुनाव प्रचार प्रसार में राम विश्वास भिड़े हैं तबसे विरोधियों के लिए वह बड़ी समस्या बनते जा रहे, उनके चुनाव प्रचार प्रसार में ग्रामीणों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा हैं वही सभी की समस्याओं को देखकर वह निराकारण करने का अश्वासन भी जनता को दे रहे हैं। जिस कड़ी में आज वह दर्रीडीह गांव में प्रचार प्रसार करते दिखाई पड़े और वहा की जनता से आशीर्वाद मांगा। सभी प्रत्याशियों के बीच घमाशान देखकर लग रहा मानो धरमजयगढ़ के चुनावी माहौल में भूचाल आ गया हों। एक समय जिसे सिर्फ उम्मीदवार माना जा रहा था वही अब जी जान से प्रचार-प्रसार में लग गए है। जबसे इनका चुनाव प्रचार शुरू हुआ है तबसे क्षेत्र के लोंग इनको देखकर तारीफ कर रहे हैं।