सुचेतना महिला समिति ने किया पंखा वितरण

रायगढ़। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वावधान में एवं उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपनी उत्तरदायित्व को निभाते हुए रायगढ़ क्षेत्र की सुचेतना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पवन सिंह जी के दिशा-निर्देशन में शनिवार को घरघोड़ा तहसील के कारीछापर शासकीय प्राथमिक शाला में दो नग पंखा एवं आंगनबाड़ी में दो नग दरी,बारह नग गिलास एवं बच्चों के बीच अल्पाहार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रायगढ़ क्षेत्र सुचेतना महिला समिति के सदस्या श्रीमती सुजाता राय, श्रीमती सुश्रीति मिश्रा, श्रीमती स्नेहा अटल, श्रीमती ललिता पटेल, श्रीमती सौदामिनी नायक, श्रीमती भारती साहू, श्रीमती मधुमिता बनर्जी, श्रीमती कविता बेले, श्रीमती सरिता कश्यप एवं श्रीमती साधना सिंह की टीम द्वारा परहित और कल्याण कार्य को समर्पित सेवा हेतु शासकीय प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी कारीछापर में बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पंखा, दरी एवं पानी पीने के लिए ग्लास का वितरण किया गया।