Latest News
जामपाली ओसीएम ने उत्पादन लक्ष्य हासिल कियाअधिकारी- कर्मचारियों ने मनाया जश्न

घरघोड़ा । एसईसीएल की जामपाली खुली खदान ने वर्ष 2024-25 की वार्षिक उत्पादन लक्ष्य एक माह पहले ही हासिल कर लिया है। बुधवार को जामपाली उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन एल बी देवांगन के नेतृत्व में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर किया।
इस अवसर पर खान प्रबन्धक प्रेमचंद मेहरा, कार्मिक प्रबंधक शिवचरन जांगड़े, संप्रेषण अधिकारी दिनेश कुमार अहिरवार, क्षेत्रीय जेसीसी मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जामपाली उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह जीएम खनन एल बी देवांगन के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जामपाली ओसीएम ने अपना वार्षिक उत्पादन लक्ष्य तीन मिलियन टन एक माह पहले ही हासिल कर लिया। जामपाली खुली खदान ने साथ लगातार चौथी वर्ष उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया है।