कार्य स्थल पर सदैव ईमानदारी का करे प्रर्दशन – एल बी देवांगन

रायगढ़। एसईसीएल के रायगढ़ क्षेत्र के जामपाली खुली खदान में सुरक्षा कर्मियों एवं कोयला संप्रेषण कार्य में जुड़े कर्मचारियों को स्वच्छ कार्य सम्पादन हेतु शुक्रवार को जामपाली के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन एल बी देवांगन ने विभागीय सुरक्षा प्रहरियों, त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के तैनात जवानों एवं संप्रेषण कार्य से जुड़े वे ब्रिज कर्मचारियों को सुरक्षा बैरियर एवं वे ब्रिज परिसर में संचेतना एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कर्तव्य स्थल पर स्वच्छ कार्यशैली, पारदर्शिता एवं ईमानदारी अपनाने के प्रति जागरूक किया।
अवसर पर जामपाली ओसीएम के प्रभारी खान प्रबन्धक बिनोद कुमार सिन्हा, मुख्य संप्रेषण अधिकारी दिनेश कुमार अहिरवार, रायगढ़ क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख रमेश दास महंत, जामपाली ओसीएम के सिक्युरिटी इंचार्ज सह कामगार निरीक्षक खनन मुकेश कुमार मंडल एवं टीएसआर के नायब सूबेदार सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य शामिल रहे। एसएएम सह जीएम खनन एल बी देवांगन ने कहा कार्यस्थल पर पैसा लेना और देना दोनों ही कानून जुर्म है इस लिए ईमानदारी से कार्य सम्पादन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षा बैरियर, वे ब्रिज एवं बुम बैरियर का निरीक्षण कर अधिकारियों को अतिशीघ्र सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।