एमआईएल कैम्प में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर धूलकण से होने वाली बीमारी से बचाव हेतु जांच

रायगढ़। एसईसीएल की जामपाली खदान के एमआईएल कैम्प में सोमवार को जिला शासन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें खदान में कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं ठेका कामगारों का स्वसन सम्बन्धी रोग के लक्षणों सहित बीपी, सुगर व अन्य डिजिज की जांच की गई। कुड़ुमकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ पी पाणीग्राही के द्वारा कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। डॉ पाणीग्राही ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह जामपाली खदान में स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया जाएगा। अवसर पर जामपाली ओसीएम के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन एल बी देवांगन, खान सुरक्षा अधिकारी खिलानन्द कोमरे, कामगार निरीक्षक खनन सह सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार मंडल एवं एमआईएल कम्पनी के कार्मिक प्रबंधक एच आर बृजलाल सिंह शिविर में उपस्थित थे।