सुचेतना महिला समिति ने ग्रामीणों को बांटी मच्छरदानी

घरघोड़ा :- श्रद्धा महिला मंडल एस ई सी एल बिलासपुर एवं उनके सहयोगी के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए हमारी रायगढ़ क्षेत्र की महिला सुचेतना समिति रायगढ़ क्षेत्र के द्वारा ग्राम जामपाली में मच्छरदानी, शीतल पेय पदार्थ एवं स्वल्पाहार इत्यादि का वितरण ।
दिनांक 10/03/2025 को आदरणीया श्रीमती पवन सिंह के मार्ग दर्शन में सुचेतना महिला समिति के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व समाज कल्याण कार्य एवं सदभाव से जामपाली गांव में 50 ग्रामीणों को मच्छर के प्रकोप से बचने के लिये जिसमे बुजुर्ग महिलाओ एवं पुरुषों को मच्छरदानी, पेय पदार्थ एवं स्वल्पाहर वितरण की गयी ।
इस कार्यक्रम में श्रीमती उषा देवांगन, श्रीमती श्राबी मेश्राम, श्रीमती मंजू अहिरवार , श्रीमती कविता वेले श्रीमती महंता , श्रीमती रजक, श्रीमती कल्यानि प्रधान, श्रीमती आस्था बृजेश की गरिमामयी उपस्थिति रही ।