Latest News
धरमजयगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न


धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ थाना में आज क्षेत्र के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है, बैठक में होली और जुम्मा को लेकर बैठक की गई है। बैठक धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम और थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर द्वारा ली गई है।बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें साफ कहा गया की होली के दिन शराब का सेवन ना करें, किसी को जबरदस्ती रंग ना लगये, लड़ाई झगड़ा ना करें, तेज आवाज में बाइक ना चलाये और भी कई प्रकार की समझाईश दी गई।