Latest News

सरपंच बनते ही चंद्रशेखरपुर के सरपंच, उपसरपंच ने एडु से छाल सड़क के लिए खोल दिया मोर्चा

72 घंटे का दिया अल्टीमेटम,कार्य शुरू नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।

धरमजयगढ़ :- छाल क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या है सड़क की, जिससे यहां की आम जनता जूझ रही है। जिसको एडु सरपंच, उपसरपंच ने चुनौती मान कर सड़क मरम्मत के लिए आज पहला ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ को तहसीलदार के माध्यम से सौंपा है। सड़क की वजह से चंद्रशेखरपुर, खेदापाली का इकोमोनीक स्ट्रक्चर बिगड़ गया है। जिसको न ही एसईसीएल, प्रबंधन ध्यान दे रहा न ही पीडब्ल्यूडी विभाग, आये दिन खराब सड़क के चलते यहां के लोगों का जन जीवन प्रभावित होता जा रहा।

सड़क की हालत इतनी खराब है कि लोगो का चलना दुश्वार हो गया है। एसईसीएल से कोयला वहां हजारों की संख्या में यहां से निकलती है, परंतु एसईसीएल प्रबंधन हमेशा पीडब्लूडी पर अपनी जवाबदारी थोपती है, और पीडब्लूडी एसईसीएल प्रबंधन पर जिसका सारा खमियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है, पूर्व में भी की आंदोलन किये गए फिर आचारसंहिता का हवाला देकर सड़क का काम रोक दिया गया।

ग्रामपंचायत चंद्रशेखरपुर के सरपंच प्रतिनिधि, व उपसरपंच, पंचगण ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन शॉपते हुए कहा है कि यदि 72 घंटे में कार्य चालू नही हुआ, तो चंद्रशेखरपुर के ग्रामवासी मिल कर जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button