Latest News
जल्द होगा छाल क्षेत्र के हाटी या बेहरमार के बीच डीजल – पेट्रोल डिपो का उद्घाटन।

धरमजयगढ़ :- छाल क्षेत्र में लगातार ट्रैक्टर, जेसीबी और पिकअप चालकों को पेट्रोल पंपों में लाइन लगाकर डीजल लेने में काफी परेशानी होती है, वही पंपों में डीजल की ज्यादा खफ्त को देखते हुए सरकार ने हाटी में नया डिपो खोलने की मंजूरी दे दी है।
आपको बतादे की डिपो में डीजल सप्लाई की जिम्मेदारी बेहरामार और हाटी के कुछ चिन्हित लोगों को जिम्मेदारी दी गई है उनके सामने शर्त भी रखी गई है जिनके पास टैंकरों की व्यस्था नहीं है उन्हें सप्लाई करने नहीं दिया जाएगा। हो.स.
बुरा ना मानो होली है…………