गांव में होली की धूम : गांव में होली पर्व का खासा उत्साह,बच्चों ने घर-घर पहुंचकर बड़ों से लिया आशीर्वाद

मरवाही (15 मार्च 2025)। रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से मनाया गया, मरवाही क्षेत्र के धरहर गांव में भी इसका खासा उत्साह देखने को मिला। गांव के गलियों और चौपालों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मिलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। गांव में सुबह से ही बच्चे टोली बनाकर घर-घर पहुंचे और बड़ों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चे अपने साथ गुलाल, अबीर और रंगीन पानी लेकर निकल पड़े और हर घर में जाकर होली की शुभकामनाएं दीं। बुजुर्गों ने भी बच्चों को दुलारते हुए उन्हें मिठाइयां खिलाई और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। कई मोहल्लों में पारंपरिक गीत गाए और फाग गीतों की धुन पर झूमते हुए पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया जिसमें सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले मिलकर भाईचारे का परिचय दिया। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि होली का त्यौहार सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है। इस तरह, पूरे गांव में होली का त्यौहार उत्साह, उमंग और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया, जिसने सभी के दिलों में खुशियों के रंग भर दिए।