सम्पन्न हुआ जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह, देखिए वीडियो

सुनिए क्या कहां जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया और साथ ही उपाध्यक्ष शशि-शिशु के नाम की स्टोरी

प्रतीक मल्लिक / धरमजयगढ़ :- आज धरमजयगढ़ जनपद पंचायत में सभी 25 नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों का प्रथम सम्मेलन एवं कार्यभार ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया रायगढ़ लोकसभा सांसद, विशिष्ट अतिथि लालजीत सिंह राठिया विधायक धरमजयगढ़ और अनिल सरकार नगरपंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष के समक्ष सम्पन्न हुआ।

धरमजयगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया👇
पूरे कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत धरमजयगढ़ उपाध्यक्ष शशि – शिशु की जोड़ी पूरा चर्चा का विषय बना हुआ था क्योंकि दोनों दोस्तों ने मिलकर चुनाव लड़ा वही बहुमत संख्या से जीत हासिल करते हुए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भी बन गए।
सुनिए शशि – शिशु की नामांकन भरने से लेकर जनपद उपाध्यक्ष पद का सफर का स्टोरी
धरमजयगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शशि-शिशु👇

हालांकि कार्यक्रम के दौरान मंच छोटा हो जाने की वजह से नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को मंच में जगह कम होने की स्थिति में मंच के बगल कोने में जगह मिलने पर हल्की नजरगी दिखी जिसे जनपद सदस्यों द्वारा नजरअंदाज कर शपथ लिया गया।
