पंचायत सचिव हड़ताल पर, ग्रामीणों को हो रही असुविधा, सरकार का सचिवों के लिए किया गया जो चुनावी घोषणा क्या धरातल पर लागू होगा। देखे वीडियो

धरमजयगढ़ :- छत्तीसगढ़ में सचिव संघ एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर हड़ताल पर है, 17 मार्च को प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा विधानसभा का घेराव किया गया था, वही इसके बाद 18 मार्च से 31 मार्च तक अपने ब्लॉक मुख्यालय में बैठे हुए है, जो कि 1 अप्रैल को एकबार फिर राजधानी रायपुर जाकर मंत्रालय का घेराव करेंगे।
सचिव संघ के हड़ताल पर होने से पंचायत स्तर का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। अभी पूरे प्रदेश में आवास प्लस का सर्वे किया जा रहा है, जो की पंचायत सचिव के हड़ताल की वजह से बाधित हो रहे है। कई जगह तो सरपंचों ने पदभार भी नहीं ले सके है।अगर जल्द ही पंचायत सचिव के शासकीयकरण करने को लेकर सरकार कोई हल नहीं निकालती, तो पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

अब देखना है कि, डबल इंजन की सरकार क्या अपने चुनावी घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों का शासकीय करण को लेकर ,जो घोषणा की उसे पूरा करती है, या फिर यह सिर्फ एक अपना राज्य में सरकार बनाने को लेकर चुनावी जुमला है।