प्रदेश सचिव संघ मंत्रालय के जगह अब करेगी दिल्ली जंतर मंतर में अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर धरना

धरमजयगढ़ :- प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा विगत 17 मार्च से अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर धरने पर बैठे है, जो कि सचिव संघ द्वारा 1 अप्रैल को रायपुर जाकर मंत्रालय का करना था वही अब प्रदेश सचिव संघ द्वारा अपनी रणनीति को बदलते हुए 21 अप्रैल से दिल्ली जंतर मंतर मैदान में जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वे धरने पर बैठेंगे।
आपको बतादे की आज धरमजयगढ़ पहुंचे रायगढ़ जिला सचिव संघ के अध्यक्ष लोकनाथ जैना ने बताया कि मंत्रालय घेराव करने से आंदोलन उग्र हो जाएगा जिससे हमारे आंदोलन का कोई परिणाम नहीं निकलेगा इन सभी बातों को विचार विमर्श करते हुए प्रदेश संघ द्वारा अहिंसात्मक रूप से धीरे धीरे आंदोलन को जारी रखने के लिए 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक जनपद स्थल पर हड़ताल, 7 अप्रैल को जिला स्तर पर रैली निकालकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे, 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक फिर जनपद स्तर पर नगाड़ा बाजार, रामायण गाकर, महावीर जयंती मनाकर, भूख हड़ताल कर, डॉ भीमराव अंबेडकर का जयंती मनाते हुए 20 अप्रैल को दिल्ली जंतर मंतर के लिए रवाना होगे। और जबतक प्रदेश सचिव संघ की एकसूत्री मांग शासकीयकरण नहीं होगा वे 21 अप्रैल से हड़ताल में जंतर मंतर में बैठेंगे।
लोकनाथ जैना (रायगढ़ सचिव संघ जिलाध्यक्ष)