बरौद बरघाट में खुला प्याऊ केन्द्र

रायगढ़ । घरघोड़ा तहसील अन्तर्गत बरौद स्थित बरघाट में स्थानीय समाजसेवी खुर्शीद खान के सौजन्य से मानव सेवा हेतु अत्याधुनिक शीतल फौवारे युक्त प्याऊ केन्द्र का विधिवत उदघाटन फीता काट कर घरघोड़ा जनपद उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने किया। इस अवसर जनपद सदस्य श्रीमती बरत कुमारी चौहान, सरपंच गुलाब सिंह राठिया, इंटक के वरिष्ठ नेता गणपत चौहान, बरौद अंचल के विशिष्ट समाजसेवी खुर्शीद खान, श्रीमती तबस्सुम खान, बरौद पंच श्रीमती मीरा टोप्पो,एसईकेएमसी इंटक के रायगढ़ जिला महामंत्री मुकेश कुमार मंडल, क्षेत्रीय कल्याण बोर्ड के सदस्य संतोष कुमार लहरे सहित अन्य उपस्थित थे। प्याऊ केन्द्र में राहगीरों एवं राज्य मार्ग के वाहन चालकों एवं क्षेत्रवासियों को ठंडा पीने की पानी के साथ मीठा एवं यहां ठहरते ही शीतलता पानी की फौव्वारों से गर्मी में राहत मिलेगी। उदघाटन समारोह का संचालन वरिष्ठ इंटक नेता गणपत चौहान ने किया। इस अवसर पर सुकदेव, धनुज राठिया, बनमाली राठिया,शान्ति लाल लहरे, राजु भगत, सुरेश बेहरा सहित अन्य शामिल रहे।