इस गांव के तालाब में पानी ऊपर दिखे अनगिनत मछली के शव, देखे वीडियो

पानी में मरी मछलियों के रहने से अब सड़ने लगे है जो की जो अब बदबू देने लगे है।
धरमजयगढ़ :- छाल क्षेत्र के चंद्रशेखरपुर (एड़ू) गांव के तालाब में हजारों की संख्या में छोटे – बड़े मछलियों को तैरती दिखी लाश जिससे प्रतीत हो रहा है कि कोई शरारती लोगों द्वारा तालाब के पानी में कुछ जहरीली प्रदार्थ मिलाया होगा जिससे अचानक पूरे तालाब का मछली का शव पानी के ऊपर तैरते नजर आ रहा है।
आमतौर पर पानी में ऑक्सीजन की कमी या फिर प्रदूषण के कारण भी हो सकता है जिससे मछलिया सांस लेने में असमर्थ हो जाती है। वही स्थानीय लोगों का कहना की तालाब से सटे कई घर है जिनका गंदा पानी सीधा तालाब में जाता है जो की मछलियों के मौत का कारण हो सकता है।
आपको बतादे की मछलियों की मौत के बाद अब तालाब में बदबू आना शुरू हो गया है अगर जल्द ही इन मारी मछलियों को पानी से निकालने की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई तो तालाब के आस पास के लोगों को तालाब में सढ़ रही मछलियों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।