राशन घोटाले मामले को लेकर धरमजयगढ़ में तीन शासकीय राशन दुकान संचालक और सचिव के ऊपर एफआईआर दर्ज, हुई गिरफ्तारी

धरमजयगढ़ :- शासकीय राशन दुकान में अनियमितता पाए जाने के कारण धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनराज मरकाम द्वारा 18 मार्च को तीन राशन दुकान बंधनपुर, लिप्ती और कापू के संचालक पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी।

25 अप्रैल शुक्रवार को सुधारानी चौहान खाद्य निरीक्षक तहसील कापू द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधनपुर, कापू व लिप्ती में संचालक द्वारा संचालन के दौरान कुल चावल-180.12 क्विं०, शक्कर-3.64 क्विं०, नमक-5.40 क्विं० एवं चना-6.17 क्वेिं० का राशन घोटाला किया जाना पाया गया जिसका आर्थिक लागत कुल-799518.03 रुपए है जिसपर इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष मंजु कुरें एवं सचिव- सुमित्रा कुर्रे द्वारा संचालन के दौरान आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3-7 का तथा छ०10 सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश-2016 का उल्लंघन किया गया है जिसके संबंध में खाद्य अधिकारी जिला-रायगढ़ (छ०ग०) से उक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने हेतु धरमजयगढ़ खाद्य निरक्षक को निर्देश प्राप्त हुआ जिसपर कापु थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया।

वही मिली जानकारी अनुसार कापु पुलिस द्वारा आज सुबह 6 बजे ही इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष मंजु कुरें एवं सचिव सुमित्रा कुर्रे को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।
