जीवन यापन के लिए दी गई थी जमीन अब उसे ही हड़पने की तैयारी


धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ कॉलोनी से ज़मीन विवाद मामलें में अब नई बात निकलकर सामने आ रही है जिसमें कॉलोनी के ही व्यक्ति द्वारा अपनी ज़मीन होने का दावा सबूतों के साथ किया गया है। जानकारी बता दे की बीते दिन पटवारी के धरमजयगढ़ कॉलोनी में ज़मीन को देखने जाने को लेकर विवाद हो गया था और कॉलोनी के लोंग धरमजयगढ़ आकर धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम से पटवारी और अन्य व्यक्तियों की लिखित शिकायत की थी जिसमें अब नया ही मोड़ सामने आया है। मामले में अब ज़मीन के मालिक द्वारा मिडिया के सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई है और पूरे घटनाक्रम को समझाया है। जिसमें जमीन पर अपना दावा कर रहें सुबल देवनाथ ने कहा है कि वह जमीन उनके नाम पर है और उस भूमि में कई वर्षो पूर्व उड़ीसा से आए उनके परिचय के लोगों को जीवन यापन करने मौखिक रूप से दिया गया था क्योकि उस समय उनके पास जीवन यापन का कोई साधन नहीं था जिसके कारण उनके कहने पर जमीन मालिक द्वारा सिर्फ खेती किसानी कर जीवन यापन के लिए कहा गया था। पर अब हाल ऐसा है कि कॉलोनी के लोगों द्वारा जमीन पर कब्ज़ा कर मकान निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है। वही अब ज़ब निर्माण कार्य के लिए मना किया जा रहा तब लोगों द्वारा उल्टा मेरे खिलाफ ही एसडीएम को आवेदन दिया जा रहा है.

