सुरक्षा सर्वोपरि है – एल बी देवांगन

रायगढ़ :- एसईसीएल के जामपाली खुली खदान में सोमवार को विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जामपाली के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन एल बी देवांगन ने सुरक्षा झंडा का ध्वाजारोहण कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया। अवसर पर खान प्रबन्धक प्रेमचंद मेहरा, खान सुरक्षा अधिकारी खिलानन्द कोमरे, कामगार निरीक्षक सह सिक्युरिटी इंचार्ज मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह में कोल इंडिया के चेयरमैन श्री पीएम प्रसाद का संदेश वाचन जामपाली के खान प्रबन्धक प्रेमचंद मेहरा ने पढ़ कर सुनाया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जीएम खनन एल बी देवांगन ने कहा सुरक्षा सर्वोपरि है कार्यस्थल पर सदैव सुरक्षित कार्य पद्धति को अपनाना है सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना है। उन्होंने कहा सुरक्षा से कार्य करने पर निश्चित रूप से उत्पादन में वृद्धि होगी। समारोह में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रर्दशनी भी लगाया गया। समारोह का संचालन जामपाली ओसीएम के कामगार निरीक्षक खनन सह सिक्युरिटी इंचार्ज मुकेश कुमार मंडल ने किया।