जंगलों में जेसीबी लगाकर किया का रहा अतिक्रमण, वन विभाग की चुप्पी आखिर क्या है वजह।
वन अधिकार की भूमि पर बिना अनुमति के चल रही जेसीबी मशीन

धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ वनमण्डल के कापू रेंज अंतर्गत नकना बीट में कुछ ग्रामीण शासन द्वारा प्राप्त घने जंगलों के बीच वन अधिकार की भूमि पर लगातार जेसीबी मशीन लगाकर भूमि की समतलीकरण कर शासन द्वारा मिले रकबा से अधिक भूमि को कब्जा किया जा रहा।

आपको बतादे की सरकार द्वारा भूमिहीन परिवार और जरूरतमंद ग्रामीणों को जीवन यापन करने के लिए वन अधिकार के तहत वन भूमि पट्टा बनाकर खेती बाड़ी करने के लिए जमीन दिया जिससे गरीब अपना गुजर बसर कर सके पर कापू रेंज के नकना बीट में वन अधिकार पट्टा का दुरुप्रयोग किया जा रहा है।
यहां के ग्रामीण वन भूमि के पट्टे के जमीन पर जेसीबी मशीन चलाकर जितना रकबा शासन द्वारा मिला हुआ है उससे ओर भी ज्यादा जमीन को कब्जा किया जा रहा है, साथ ही जंगलों में पेड़ो की कटाई की जा रही है।
अब सवाल यह उठता है कि नकना बीट का वन रक्षक क्या अपने क्षेत्र में भ्रमण नहीं करता अगर वन रक्षक अपने बीट में भ्रमण करता तो शायद ग्रामीण सीधा जेसीबी मशीन लेकर वनों की तरफ नहीं जाते।
वही जब इस संबंध में कापू रेंजर आत्मसाय किंडो से संपर्क किया गया तो किन्हीं कारणों से उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।