नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

● ** *रायगढ़,:- 27 जनवरी* । कल दिनांक 26.01.2025 को जूटमिल पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हसन लहरे (21 साल) निवासी डभरा जिला सक्ती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । दिनांक 25.01.2025 को थाना जूटमिल क्षेत्र की बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर लिखित आवेदन देकर आरोपी हसन लहरे के विरूद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । बालिका बताई कि करीब दो वर्ष पहले हसन लहरे से प्रेम संबंध था । उसी दौरान हसन अपने किराये के मकान में जबरन शारीरिक संबंध बनाया और अपने साथ अपने गांव भी लेकर गया था । जहां करीबन डेढ साल तक साथ रहे । हसल अब शादी से इंकार कर अपने घर से भगा दिया है । हसन लहरे द्वारा वर्ष 2023 से शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने के आवेदन पर अप.क्र. 39/2025 धारा 64(2)(ड), 65(1) बीएनएस, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल कार्रवाई कर आरोपी हसन लहरे को हिरासत में लिया गया और 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड पश्चात सलाखों के पीछे भेजा गया है ।