Latest News
*नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25**प्रेक्षक एवं लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त

*रायगढ़,:-/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25*प्रेक्षक एवं लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए प्रेक्षण कार्य हेतु रायगढ़ जिले के लिए प्रेक्षक एवं लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत जिले के समस्त नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत के लिए सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व श्री के.डी.कुंजाम (आईएएस 2009)को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह उप संचालक खनिज रायगढ़ श्री राजेश मालवे मोबा.88172-43655 तथा खनिज निरीक्षक खनिज शाखा रायगढ़ श्री आशीष गजपाले मोबा.75669-42566 को लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।