Latest News
फसल कर रहा हाथी नुकसान किसान हाथी मित्र दल का कर रहा दो घंटी से इंतजार
धरमजयगढ़ ब्रेकिंग :- प्रेमनगर भरत विश्वास के खेत में करीब 2 घंटे से फसल नुकसान कर रहा एक नग जंगली हाथी। ग्रामीणों द्वारा वनविभाग को और हाथी मित्र दल को दी गई सूचना अब तक कोई नहीं पहुंचा जिम्मेदार वनकर्मी।ग्रामीण आग जलाकर खेत किनारे बैठकर हो रहे फसल नुकसान को देखने को मजबूर।