Latest News

धान उपार्जन केन्द्रों से 20 फरवरी तक करें शत-प्रतिशत धान का उठाव, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने राईस मिलर्स की बैठक लेकर दिए निर्देश

IMG 20250213 WA0003 1

रायगढ़,:- 13 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पंजीकृत राईस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने सभी धान उपार्जन केन्द्रों से शत-प्रतिशत धान उठाव के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 508797.64 एमटी धान की खरीदी की गई है जिसके विरूद्ध 438716.66 एमटी धान का उठाव किया जा चुका है।

कलेक्टर श्री गोयल ने विभागीय अधिकारियों को शेष बचे 70080 एमटी धान को कार्ययोजना बनाकर आगामी 20 फरवरी तक उठाव पूर्ण करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि 106 मिलर्स द्वारा धान का उठाव किया जाना शेष है। इसके लिए प्रतिदिन मिलरवार उठाव की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने वाले 29 राईस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि धान उठाव के कार्य में आवश्यक प्रगति लाए अन्यथा संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले के उपार्जन केन्द्र खरसिया और कुनकुनी में संपूर्ण धान का उठाव हो चुका है। शेष 103 उपार्जन केन्द्रों में भी शत-प्रतिशत उठाव करते हुए समितियों में मिलान का कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि राही, खाद्य अधिकारी श्री खोमेश्वर सिंह, डीआरसीएस श्री सी.एस.जायसवाल, अपेक्स बैंक से श्री सोढ़ी, डीएमओ शैलो नेताम, सहायक खाद्य अधिकारी राबिया खान एवं राईस मिलर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button