Latest News
सरपंच प्रत्याशी फुलमेत कौशिक का क्षेत्र में लहर, बैरागी पंचायत की जनता वोट देने का बना रही मन


पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बैरागी में सरपंच पद के प्रत्याशी फुलमेत कौशिक जनता के बीच एक लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आई हैं। वे अपने सरल और मिलनसार स्वभाव, जनसेवा की भावना और विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के कारण वे क्षेत्र के मतदाताओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। बता दें की फुलमेत कौशिक ने चुनाव प्रचार के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रही हैं। और ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुन रही हैं। वही सरपंच प्रत्याशी का कहना हैं कि यदि वे सरपंच चुने जाते हैं, तो गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता देंगे। उनका मुख्य उद्देश्य गांव को आत्मनिर्भर बनाना और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना है। साथ ही वह स्कूल के नए भवन की मांग करेगी और क्षेत्र में सारी समस्याओं का समाधान करेंगी।