Latest News

साप्ताहिक जनदर्शन में एडीएम सुश्री जांगड़े ने सुनी लोगों की समस्याएं

1000003901

रायगढ़, 25 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आज कलक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जनसामान्य की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले भर के लोग अपनी विभिन्न मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनदर्शन में रायगढ़ के ढिमरापुर दीनदयाल कॉलोनी निवासी श्री गोवर्धन पटेल अपनी पुत्री की फीस माफ करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी तीन संतान है एवं तीनों कार्मेल कान्वेंट स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्यनरत हैं। वे सामान्य परिवार से आते हैं तथा पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वर्तमान में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कक्षा सातवीं में अध्यनरत अपनी पुत्री की फीस माफ करने का निवेदन किया। जिस पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने डीईओ को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 46 उर्दना, कृष्णापुर के वार्ड वासियों ने वार्ड के स्कूल में बाउंड्री वॉल, सीसी सड़क जैसे विभिन्न मागों को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कृष्णापुर, कलगामुड़ा, उर्दना स्कूल में बाउंड्री वॉल, विभिन्न स्थानों में सीसी रोड़, नाली की मांग की। एडीएम सुश्री संतन देवी ने आवेदन के निराकरण के संबंध में ईई पीडब्लूडी को निर्देशित किया।

1000003899

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम आज अपने लंबित वेतन की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि संविदा के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ हैं एवं उन्हें अप्रैल 2024 से वेतन भुगतान नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है। जिससे विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने लंबित वेतन भुगतान की मांग की, एडीएम सुश्री संतन देवी ने आवेदन के जांच एवं निराकरण के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। विकासखंड पुसौर के ग्राम एकताल निवासी श्रीमती सुभाषिनी झारा अपने पति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके पति तेलंगाना स्थित ईंट भट्टी में काम करने के लिए गए हुए थे, जहां उनकी हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि तेलंगाना में मृत्यु होने के कारण जिले में उनकी उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि उनके पति की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर प्रदान किया जाए। एडीएम सुश्री संतन देवी ने जनपद सीईओ को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार रायगढ़ के कयाघाट निवासी श्री कौशल कुमार निवासी एपीएल राशन कार्ड निरस्त कर बीपीएल कार्ड जारी करने के संबंध आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि वे दिव्यांग है एवं उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से जीवन-यापन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एपीएल कार्ड निरस्त कर बीपीएल कार्ड जारी करने का निवेदन किया। एडीएम सुश्री संतन देवी ने खाद्य विभाग को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button