Latest News

सरकार बदलते ही PMGSY सड़क निर्माण कार्य हुए बाधित

धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ से बोरो मुख्य मार्ग जो कि बोरो रानी से जबगा के लिए एक मात्र प्रधानमंत्री सड़क जो कि लगभग सन 2006-07 में 3.33 किलोमीटर का सीसी रोड निर्माण हुआ था जिसकी नवीनीकरण (मरम्मत) का कार्य 2023-24 में 56.17 लाख कि राशि स्वीकृति हुई थी, यहां एक सूचना बोर्ड लगा हुआ है इसमें साफ तौर पर लिखा है कि कार्य प्रारम्भ दिनांक 13 अगस्त 2023 को प्रारंभ हुआ है और दिनांक 02 मई 2024 को पूर्ण किया गया है, लेकिन जमीनी स्तर कि बात करें तो यह PMGSY कि सड़क नवीनीकारण कार्य केवल सूचना बोर्ड पर ही दर्शाया हुआ है यंहा सड़क कि बात करें तो यह सड़क 2006-07 से आज तक कोई मरम्मत का कार्य हुआ ही नहीं है वही सुचना बोर्ड पर इस सड़क का नवीनीकरण (मरम्मत ) के नाम से 56.17 लाख की लागत से मरम्मत का कार्य हुआ है ।

क्या कहते है PMGSY विभाग से पंकज राठौड़

यह सड़क नवीनीकरण स्वीकृति हुई थी परन्तु राज्य में सरकार बदल जाने के वजह से कार्य रुकी हुई है वंही हमारे द्वारा एक पुलिया का निर्माण कराया गया है जिसकी राशि आज तक बकाया है, धरमजयगढ़ ब्लॉक में एसे और भी 3-4 मार्ग है जो स्वीकृत तो हुए है पर राज्य में सरकार बदलने के बाद बजट के अभाव में कार्य रुके हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button