जिले का एक ऐसा शिक्षक जो,सुपर थर्टी की तर्ज पर करते हैं काम

घरघोड़ा :- रायगढ़ जिला के तहसील घरघोडा दिनांक 10/3/2025 वैसे तो गरीबों को कोचिंग देकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनकी राह आसान करने के नाम पर सुपर थर्टी के आनंद कुमार का नाम है लेकिन जिले में एक ऐसा शिक्षक भी है, जो इसी तर्ज पर काम करके गरीबों को निशुल्क कोचिंग देकर नवोदय या अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करता है।
टिकेश्वर पटेल जिस तरह सुपर थर्टी के जरिए आनंद कुमार गरीब और जरूरतमंद छात्रों को इंजीनियर बनाने में मदद करते हैं। रायगढ़ जिले की टिकेश्वर पटेल ने गरीब तथा होनहार जरूरतमंद छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल एकलव्य स्कूल जवाहर उत्कर्ष जैसे परीक्षाओं में चयन कराने से कोई कसर नहीं छोड़ते।
पिछले 15 वर्षों में 93 बच्चों को नवोदय में 56 छात्र-छात्राओं को एकलव्य में 13 छात्र छात्राओं को सैनिक स्कूल में 9 छात्रों को जवाहर उत्कर्ष में चयन हो चुका है। सत्र 2023 24 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में हुआ 23 छात्र/ छात्राओं का चयन प्रतिभा को सही दिशा निर्देश और मार्गदर्शन मिले तो उन्नति के उतम शिखर को छू सकता है ऐसे ही बयां करता है, घरघोड़ा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुंदरमणी कौंध एवं सभी संकुल समन्वयक के सतत प्रेरणा एवम मार्गदर्शन से ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा ( टेंडा)में पढ़ाने वाले शिक्षक टिकेश्वर पटेल के मेहनत एवं लगन के परिणाम अधिक बच्चों ने प्रतिभाएं देखने को मिली है।
नवोदय विद्यालय में इस सत्र 10 से अधिक छात्र छात्राओ का चयन, एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 14 छात्र /छात्राओं एवं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक ही सरकारी स्कूल के 3 छात्र तथा जवाहर उत्कर्ष में 4 छात्रों का। चयन तय माना जा रहा है।प्रारंभिक टेस्ट ले कर देते हैं प्रवेश शिक्षक पटेल पिछले 15 वर्षों में तथा जरूरतमंद बच्चों को टेस्ट लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में चयन कराने से कोई कसर नहीं छोड़ते साथ में इन्हें उनके आर्थिक एवं सामाजिक जरूरतमंद सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं। इस प्रकार उसकी मेहनत रंग लाई पिछले इस सत्र में एक ही सरकारी स्कूल से 6 छात्र-छात्राओं का नवोदय में ,4 छात्र /छात्राओं को एकलब्य में, 7 छात्र /छात्राओं के सैनिक स्कूल में, एक छात्र का जवाहर उत्कर्ष में चयन होकर जिले में टॉप किया है।