

रायगढ़ :- मिली जानकारी अनुसार खरसिया NH 49 में कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत के बाद कार के परखच्चे उड़ गए है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में चार लोग सवार थे, घटना के दौरान कार में बैठे शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई जो GST ऑफिस में रीडर के पद पर कार्यरत थे।

वहीं तीन व्यक्ति रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता, राजकुमार पैंकरा गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से इलाज के लिया रायगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल में भेजा है। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब आठ बजे के आसपास घटी है कार में सवार सभी लोग रायगढ़ से खरसिया होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
देखे वीडियो 👇