चोरी की बाइक में रखा गया 21000 हजार का इनाम

प्रेस विज्ञप्ति
चोरों की शामत आई, भारत ने फेंका इनामी बम, C.C.T.V ने उधेड़ी चोरों की बखिया!*
रायगढ़ : रायगढ़ की संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी, जहां सब्जियों की ताजगी के साथ चोरों की बेशर्मी भी बिक रही है! कोतवाली थाना क्षेत्र का ये हॉटस्पॉट अब चोरों का पक्का ठिकाना बन चुका है, जहां गाड़ियां चुराना उनके लिए चुटकियों का खेल हो गया है। लेकिन इस बार चोरों ने गलत शख्स से टक्कर ले ली। दुकानदार भारत ने ऐसा तगड़ा पलटवार किया कि चोरों के होश उड़ गए और शहर में हंगामा मच गया!कहानी शुरू होती है 28 मार्च 2025 से, जब श्याम मंदिर के सामने सब्जी मार्केट में भारत की नीली एक्टिवा 6G चोरों ने चट कर दी। भारत ने 29 मार्च 2025 को कोतवाली थाने में शिकायत ठोकी, लेकिन थाने के चक्कर काटते-काटते उनकी चप्पलें जवाब दे गईं।
गाड़ी का कोई अता-पता नहीं। दुकानदारों की पुरानी फरियाद है कि संजय कॉम्प्लेक्स में गाड़ी चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। पुलिस से गश्त बढ़ाने की मिन्नते की, पर पुलिस की गश्त तो बस कागजों में दौड़ रही है।लेकिन भारत कोई चुप बैठने वाले थोड़े हैं! अगले महीने तक पुलिस की सुस्ती देखकर, अप्रैल 2025 में उन्होंने ऐसा धमाका किया कि चोरों की रातों की नींद हराम हो गई। भारत ने अपने फेसबुक पर एक धांसू पोस्ट ठोकी, जिसमें CCTV में कैद चोरों का फुल वीडियो था। वीडियो में चोर उनकी एक्टिवा पर सैर-सपाटा करते साफ दिख रहे थे। और फिर आया असली ट्विस्ट! भारत ने ऐलान किया, “जो बंधु चोर या मेरी गाड़ी का सुराग लाएगा, उसे 21,000 रुपये का झन्नाटेदार इनाम दूंगा!” बस, ये पोस्ट जंगल की आग की तरह फैली। फेसबुक पर लाइक-कमेंट की बाढ़ आ गई, और लोग बोल उठे, “भारत भाई, तुमने तो चोरों की वाट लगा दी!”मार्केट के दुकानदार बताते हैं कि संजय कॉम्प्लेक्स में चोरी का सिलसिला पुराना है। गाड़ियां गायब होती हैं, शिकायतें दर्ज होती हैं, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात। पुलिस की लापरवाही ने चोरों के हौसले बुलंद कर रखे हैं।
लेकिन भारत का ये बिंदास कदम चोरों के लिए करंट और पुलिस के लिए अलार्म है। शहर में हल्ला है कि 21,000 का इनाम चोरों को पकड़वाने में गेमचेंजर साबित होगा। कोई मजाक में कह रहा है, “चोर अब रायगढ़ छोड़कर मंगल ग्रह भागने की प्लानिंग कर रहे होंगे!” कोई बोला, “CCTV ने चोरों की पोल खोली, अब इनाम उनकी खाल उधेड़ देगा!”लोग भारत के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं, और बच्चा-बच्चा भारत की हिम्मत की मिसाल दे रहा है। सवाल ये है कि क्या भारत का ये तगड़ा जुगाड़ रंग लाएगा? क्या उनकी एक्टिवा वापस आएगी? या फिर ये मामला भी थाने की मोटी फाइलों में दफन हो जाएगा? फिलहाल, भारत का इनामी धमाका और CCTV का खुलासा रायगढ़ की गलियों में आग लगा रहा है। चोरों की खैर नहीं, क्योंकि भारत ने ठान लिया है कि वो चोरों को चैन से जीने नहीं देंगे!