इंटक नेता डी.एन. तिग्गा सेवानिवृत्त पर हुए सम्मानित

रायगढ़ :- इंटक यूनियन से संबंधित साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस के जामपाली उपक्षेत्रीय कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवनाथ तिग्गा को एसईसीएल जामपाली के सहायक फोरमैन इंचार्ज पद से सेवानिवृत्त के अवसर पर शुक्रवार को सभागार भवन में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जामपाली एसईकेएमसी इंटक के अध्यक्ष नोमेश कुमार डनसेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार खाण्डेकर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शशिभूषण, क्षेत्रीय सहायक सचिव देवनारायण साहू ने संयुक्त रूप से किया।
सम्मान समारोह को एसईकेएमसी इंटक के रायगढ़ जिला महामंत्री मुकेश कुमार मंडल, जामपाली अध्यक्ष नोमेश कुमार डनसेना, सचिव रविकांत मनहर, अतरिक्त सचिव देवनारायण साहू,उपाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह खैरवार, दीपक कुमार सुमन एवं कोषाध्यक्ष रविन्द्र लाल साहू सहित अन्य ने सम्बोधित किया।
एसईकेएसी इंटक के रायगढ़ जिला महामंत्री मुकेश कुमार मंडल ने कहा इंटक नेता डीएन तिग्गा जी हमेशा ही कम्पनी हित में काम करने के साथ ही जामपाली ओसीएम में एसईकेएमसी इंटक को मजबूत बनाने का कार्य किया है और हमेशा ही मजदूर हित के लिए तत्पर रहे हैं जिसे इंटक कभी नहीं भुलेगा। इंटक नेता डीएन तिग्गा को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माला पहना कर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया एवं शाल श्रीफल एवं अंगवस्त्र सहित यूनियन की सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सचिव रविकांत मनहर ने किया अवसर पर नेतराम साहू, लखन दास, गणपत लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।