Latest News

अभिषेक जोगावत की पहल से जंगल में आगजनी को लेकर बेहतर प्रयास

धरमजयगढ़ वन मंडल में हर साल जंगलो में आग लगना आम बात है जिसको लेकर हमेशा से वन विभाग के डीएफओ अभिषेक जोगावत एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा जंगल को आग से बचाने के लिए जी जान लगा दिया जाता है। जिसके बाद भी उपद्रवियों द्वारा जंगलो में आग लगा दिया जाता है जिसका खामियाजा जंगलो के जीव-जंतुओ को भुगतना पड़ता है। जानकारी बता दे की पतझड़ के मौसम में पेड़ पौधों की पत्तियाँ गिर जाती है जो तेज धुप के कारण सुख जाते हैं। वही जंगलो में महुआ का पेड़ अधिक होने के कारण ग्रामीण महुआ बीनने जंगल की ओर जाते हैं तब निचे गिरे पत्तों को कई ग्रामीण एकत्रित कर आग लगा देते है पर उनकी अज्ञानता के कारण आग हवा पाकर धीरे-धीरे फ़ैलने लगती है वही जंगल में चारों ओर सूखे पत्ते बिछे होने के कारण आग फ़ैलने में ज्यादा समय नहीं लगता जिसके कारण यह आग कुछ ही घंटो में पूरे जंगल को जलाकार राख़ कर देती है। जिसमें कई जंगली जिव जलकर मर जाते हैं। ज़ब आग लगती हैं तब जीव अपनी जान बचाने आग से दूर भागते हैं जिसके कारण वह जंगलो से बाहर निकल ग्रामीण इलाकों में पहुंच जाते हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण आप क्षेत्र में हथियों के आतंक को ही देख सकते हैं। जंगलो में आग लगने के कारण वहा सब कुछ जलकर राख़ हो जाता है जिस कारण जंगली हाथी और जीव अपना पेट भरने के लिए लोगों के फसलों पर टूट पड़ रहे हैं जो दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है

IMG 20250303 10575404

क्या हो रहा प्रयास.?

IMG 20250303 WA0004

जंगलो को आग से बचाने के लिए धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ अभिषेक जोगावत द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा वही उन्होंने अपने वन मंडल अंतर्गत सभी विभागीय कर्मचारियों को आग के मामले को लेकर कड़ा निर्देश दिया हैं साथ ही जगह-जगह पर आग से निपटने के लिए अग्नि प्रहरी की तैनाती की गई है। डीएफओ का कहना है कि सभी अग्नि प्रहरी कर्मचारियों को ब्लोवर दिया जा रहा जिसके सहायता से वह पत्तों को आग से दूर कर आग पर नियंत्रण पा सके और इस बार सभी कर्मचारियों के कार्य को देखते हुए ऐसा लग रहा की आग के मामले में वन विभाग पूरी तरह नियंत्रण पा लेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button