Latest News

धरमजयगढ़ पुलिस ने चुनाव में उत्कृष्ट कार्य और विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों का सम्मान

1000007805

3 मार्च, रायगढ। त्रि-स्तरीय चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

1000007803

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, नगर निगम सहित ग्राम कोटवारों को शाल, श्रीफल, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और थाना स्टाफ की उपस्थिति रही।

सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी:

स्वास्थ्य विभाग: श्री परेश मंडल (खडगांव), श्रीमती नेहा खलखो (आमापाली)

नगर निगम: श्री अमित तिवारी

वन विभाग: वनरक्षक व अन्य।

ग्राम कोटवार: –

-श्री कीर्तन दास महंत (मिरीगुड़ा)

– श्री उमेन दास (सिसरिंगा)

-श्री राशी महंत (बायसी)

-श्री रामदास महंत (नागदरहा)

-श्री लखन दास महंत (खडगांव)

– श्री गुलाब दास महंत (लक्ष्मी नगर)

-श्री चमरू दास महंत (जबगा)

-श्री सरोज दास महंत (गेरजा)

– श्री श्यामलाल सारथी (नरकालो)

– श्री घासीदास महंत (क्रोंधा)

1000007801

थाना प्रभारी :- श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर ने सम्मानित कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button