Latest News
शाहपुर पंचायत कुल 14 वोट में 11 वोट पाकर गजानंद पटेल बने उप सरपंच,

धरमजयगढ़ :- ग्राम पंचायत शाहपुर जहां आज हुए उप-सरपंच चुनाव में गजानंद पटेल ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। शाहपुर पंचायत में कुल 14 सरपंच सहित पंचों ने मतदान किया जिसमें गजानंद पटेल को कुल 11 वोट मिले है, वही रोहित साहू को 3 वोट मिले, पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत में उपसरपंच को लेकर माहौल गरमाया था और कौन उपसरपंच बनेगा गली गली में इसकी चर्चा चल रही थी, जिसके बाद आज गजानंद पटेल ने बहुत मतों से धमाकेदार जीत दर्ज की है।
जीत के बाद गजानंद पटेल ने सभी पंचों और ग्रामवासियों को हाथजोड़कर आभार व्यक्त किया।