देखिए यहां की जनता ने किसे चुनाव जीताने का मोर्चा उठा लिए

इस बार क्षेत्र की जनता करेगा इस नेता का पूरा समर्थन
धरमजयगढ़ :- जब क्षेत्र में कोई भी समस्या होती है, जनहित के मुद्दों को लेकर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति जनता के सामने आने से घबराते थे, जब क्षेत्र के लोग सबके सामने अपने आप को आदिवासी बोलने में कतराते और शर्माते थे तब उनके बीच उभरकर सामने आया एक चेहरा आदिवासी युवा नेता महेंद्र सिदार……

क्षेत्र में आदिवासी युवा नेता महेंद्र सिदार को आंदोलनकारी के नाम से भी जाना जाता है जो की धरमजयगढ़ क्षेत्र हो पूरा छत्तीसगढ़ सभी जगह जनहित के मुद्दों को लेकर अबतक आंदोनल करते हुए अपना पहचान बनाए है।
आपको बतादे की महेंद्र सिदार रायगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 धरमजयगढ़ 01 से जिला पंचायत सदस्य का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज किया है। इनके नामांकन दर्ज की जानकारी जैसे ही आदिवासी सहित सभी समाज के लोगों को हुई तो पूरे समाज के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने आदिवासी युवा नेता महेंद्र सिदार को रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य बनाने का जिम्मेदारी अपना कर्तव्य ही समझ लिया।
चाहे खराब रोड को जल्द बनवाने ( चंद्रशेखरपुर, खेदापाली, छाल, तरेकेला) हो, हाथी से जनहानि या फिर फसलों का नुकसान हो, बिजली कटौती हो, सभी समस्या को लेकर आदिवासी युवा नेता महेंद्र सिदार ने जनहित में अगवाई किया है।
लोगों का कहना की अबतक हमने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को मौका दिया है पर इस बार युवाओं, बुजुर्गों, व्यापारियों, किसानों और सभी समाज के लोगों ने लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर हर व्यक्ति के साथ हमेशा खड़े रहने वाले महेंद्र सिदार को दो पत्ती छाप में ज्यादा से ज्यादा वोट देकर भारी मतों से जीतने का मन बना लिए है।
