Latest News

अनिल सरकार की दमदारी पड़ेगी कांग्रेस पर भारी ?? @नगर की जनता अनिल के आने से और भी अधिक उत्साहित ।

IMG 20250128 WA0010

धर्मजयगढ़ :- नगर पंचायत चुनाव अब और भी मजेदार होता चला जा रहा है । नगर की जनता में अनिल सरकार का पकड़ कांग्रेस के जीत में रोढ़ा बन गया है । नगर की सभी सम्माननीय जनता अब अपना अध्यक्ष अनिल सरकार को मान चुकी है । वही अगर कांग्रेस की बात करें, तो दो तीन वार्ड को छोड़ दे , तो बाकी वार्ड में कांग्रेस को कोई दमदार चेहरा नहीं मिल पाया है । जिसका सीधा सीधा फायदा अनिल सरकार को होगा । आज कांग्रेस ने भी अपना पार्षद प्रत्याशी का सूची जारी कर दिया है । लगता है , कई वार्ड में कांग्रेस ने सीधे सीधे बीजेपी को वॉक ओवर दे दिया है ?? अनिल सरकार का नगर के हर एक समुदाय और समाज में अच्छी लोकप्रियता का रुझान दिखना शुरू हो गया है । यह पहली बार होगा कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए स्वयं नगर की जनता खुल कर सामने आ रही है और बीजेपी को जीत दिलाने का जिम्मा अपने कंधे पे ले चुकी है । जनता का साफ कहना है, की बीजेपी के शासन में आवास योजना, महतारी वंदन योजना जैसे लाभकारी योजना से वे लाभान्वित हुए है , तो उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वे नगर में भी बीजेपी का ही सरकार को लेकर आए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button